प्रशन 1. भारत का रक्षा बजट क्या है?
(A) US$ 178 billion
(B) US$ 70 billion
(C) US$ 300 billion
(D) US$ 110 billion
उत्तर. (B) US$ 70 billion
प्रशन 2. भारत-चीन ने एक घातक युद्ध कब लड़ा था?
(A) 1947
(B) 1971
(C) 1995
(D) 1962
उत्तर. (D) 1962
प्रशन 3. चीन के खिलाफ भारत की भूमि सीमा पर कौन सा सुरक्षा बल तैनात रहता है?
(A) सीमा सुरक्षा बल
(B) सशस्त्र सीमा बल
(C) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और विशेष सीमा बल
(D) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
उत्तर. (C) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और विशेष सीमा बल
प्रशन 4. निम्न में से किस देश की भारत के साथ समुद्री सीमा नहीं है?
(A) चीन
(B) म्यांमार
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश
उत्तर. (A) चीन
प्रशन 5. निम्नलिखित में से किस देश की भारत के साथ सबसे लंबी सीमा है?
(A) चीन
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) नेपाल
उत्तर. (B) बांग्लादेश
प्रशन 6. निम्नलिखित में से कौन सा देश भारत के साथ सीमा साझा नहीं करता है?
(A) म्यांमार
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) मालदीव
उत्तर. (D) मालदीव
प्रशन 7. वाघा बॉर्डर …….. के बीच मौजूद है
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और चीन
(C) भारत और अफगानिस्तान
(D) भारत और नेपाल
उत्तर. (A) भारत और पाकिस्तान
प्रशन 8. निम्नलिखित में से कौन भारत और चीन के बीच विवादित स्थल नहीं है?
(A) डोकलाम
(B) गैलवान घाटी
(C) डेपसांग मैदान
(D) लिपुलेख पास
उत्तर. (D) लिपुलेख पास
प्रशन 9. भारत और चीन सीमा के बीच की रेखा का क्या नाम है?
(A) रेडक्लिफ रेखा
(B) डूरंड रेखा
(C) मैकमोहन रेखा
(D) जीरो रेखा
उत्तर. (C) मैकमोहन रेखा
प्रशन 10. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य चीन के साथ सीमा साझा नहीं करता है?
(A) सिक्किम
(B) असम
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तराखंड
उत्तर. (B) असम