हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के करीब 53 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हुआ था। सबसे चौंकाने वाली खबर यह है कि खुद फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग का प्राइवेट डाटा लीक हो गया था। साथ ही साथ एक और खुलासा हुआ था कि फेसबुक ओन्ड इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के मालिक सिगनल ऐप इस्तेमाल करते हैं। बताते चलें कि सिगनल एप की सीधी टक्कर व्हाट्सएप से है। साथ ही साथ सिग्नल अपने प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स के लिए बहुत मशहूर है।
फेसबुक यूजर्स की अहम जानकारी हुई लीक
बीते 4 अप्रैल को साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट Dave Walker ने डेटाबेस से एक फोटो शेयर करते हुए दावा किया कि मार्क जुकरबर्ग का फोन नंबर और उनका पर्सनल डाटा हैकर्स की ओर से लीक कर दिया गया है साथ ही साथ एक ट्वीट के जरिए यह दावा किया गया था कि मार्क जुकरबर्ग सिगनल ऐप का इस्तेमाल करते हैं। जब इस बात की जानकारी सिगनएप को मालूम हुई तो उसकी ओर से बिना देरी किए हुए अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से एक पोस्ट जारी किया गया कि व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी 15 मई से पहले मार्क जुकरबर्ग ने सिग्नल ऐप को ज्वाइन कर लिया जो उनकी प्राइवेसी की चिंता को दर्शाता है।
व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी होगी लागू
फेसबुक ओन्ड कंपनी व्हाट्सएप को अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। 15 मई से व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लागू कर दिया जाएगा। कंपनी यूजर्स के पर्सनल डाटा जैसे कॉन्टैक्ट फोटो को थर्ड पार्टी के साथ शेयर कर सकेगा।
करोड़ों यूजर्स का डाटा हुआ लीक
फेसबुक डाटा लीक होना इतिहास का सबसे बड़ा डाटा लीक है। इसमें करीब करीब 53 करोड़ लोगों की पर्सनल जानकारी को लीक कर दिया गया है। इसमें लोगों के मोबाइल नंबर फोटो इमेल आईडी तथा अन्य डिटेल शामिल हैं। इसमें से 32 मिलियन अमेरिकी 11 मिलियन यूनाइटेड किंगडम के और 6 मिलीयन इंडियन फेसबुक यूजर्स का डाटा लीक हुआ है इसमें बर्थडे बायोडाटा पासवर्ड समेत कई अहम जानकारी शामिल थी।