08 फरवरी 2021 करंट अफेयर्स (08 Febuary 2021 Current Affairs)

0
191
08 Febuary 2021 Current Affairs
08 Febuary 2021 Current Affairs

Q.1. ‘ई कैबिनेट’ को लागू करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?

Ans. हिमाचल प्रदेश

Q.2. किस देश की सरकार ने दुनियां का पहला ऊर्जा द्वीप बनान की घोषणा की है ?

Ans. डेनमार्क

Q.3. अक्षय ऊर्जा के लिए भारत ने किस देश से समझौता किया है ?

Ans. बहरीन

Q.4.  18 दिनों में 40 लाख टीकाकरण पूरा करने वाला विश्व का सबसे तेज देश कौन बना है ?

Ans. भारत

Q.5.  चाह बगीचा धन पुरस्कार मेले का आयोजन कहाँ किया गया है ?

Ans. असम

Q.6.  किसने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है ?

Ans. अशोक डिंडा

Q.7. परमाणु क्षमता से लैस ‘गजनवी मिसाइल’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किसने किया है ?

Ans. पाकिस्तान

Q.8. किस बैंक ने बच्चों के लिए एक विशेष बचत खाता योजना शुरू की है ?

Ans. फेडरल बैंक

Q.9.  किसे वायुसेना मुख्यालय में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?

Ans. जी एस बेदी

Q.10. भारत ने किस देश को 1 लाख Covid-19 टीके भेजने को मंजूरी दी है ?

Ans. कंबोडिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here