💟===खरगोश और कछुआ===💟
कछुआ हमेशा धीरे – धीरे चलता था । कछुए की चाल देख कर खरगोश (Rabbit) खूब हँसता था । एक दिन कछुए ने खरगोश से दौड़ की शर्त लगाई। दौड़ शुरू हुई । खरगोश खूब जोर दौड़ने लगा ।
वह जल्दी ही कछुए (Turtles) से काफी आगे निकल गया । अपनी जीत निश्चित मान कर खरगोश सोचने लगा, अभी कछुआ बहुत पीछे है । वह धीरे धीरे चलता है । इतनी जल्दी शर्त जीतने की जरूरत क्या है ?
पेड़ के नीचे बैठकर थोड़ा आराम कर लूँ । जब कछुआ पास आता दिखाई देगा , तो दौड़कर मैं उससे आगे निकल जाऊँगा और शर्त जीत लूंगा । यह देख कर कछुआ खूब नाराज होगा । बड़ा मजा आयेगा । खरगोश (Rabbit) पेड़ की छाया में आराम करने लगा ।
कछुआ अब भी काफी पीछे था । थकान के कारण खरगोश को नींद आ गयी । जब उसकी आँख खुली तो उसने देखा कि कछुआ आगे चला गया है और विजय – रेखा पारकर मुस्करा (Smile) रहा है । खरगोश शर्त हार गया ।
शिक्षा – धैर्य और लगन से काम करनेवाला विजयी होता है ।