हेल्लो Friends कैसे हो आप सभी? naimuddin.com के एक और नई पोस्ट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज मैं आपको एक ऐसी Motivational Story बताने जा रहा हूँ जिसे पढ़ने के बाद आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा तो चलिए बिना आपका समय गवाये Motivational Hindi Story को शुरू करते है।
यह कहानी एक 10 साल के बच्चे की है वह 10 साल का बच्चा एक तोता पाला था उसको उस तोते से बहुत प्यार था वह उस तोते का बहुत ख्याल करता था एक दिन अचानक उसके पिता उसके पास आते हैं और कहते हैं कि एक काम करो इस तोते को पिंजड़ा से बाहर निकालो और इसे उड़ने दो वह बच्चा कहता है नहीं अगर मैं इसे पिंजरे से बाहर निकाल दूंगा तो यह मुझे छोड़ कर उठ जाएगा और वापस लौट कर कभी नहीं आएगा।
Best Motivational Story In Hindi
पिता जी कहते हैं कि अगर इस तोते को तुमसे प्यार है तो ये लौट कर जरूर आएगा वह बच्चा मन ही मन सोचता है कि हां जब मैं इस तोते से इतना ज्यादा प्यार करता हूं तो यह लौट कर जरूर आएगा वह बच्चा फिर वैसे ही करता है पिंजड़ा खोल देता है और वह तोता बाहर निकल जाता है वह तोता कुछ देर वहीँ खेलता है वह बच्चा बहुत खुश होता है और वह मन ही मन सोचता है कि हाँ यह तोता मुझसे बहुत ज्यादा प्यार करता है।
Short Motivational Story Hindi
लेकिन अचानक वह तोता उड़ कर भाग जाता है और दो-तीन दिन हो चुके थे वह फिर भी लौट कर नहीं आया वह बच्चा बहुत रोने लगता है और सोचता है कि मैं ही बेवकूफ था जो उस तोते का बहुत ख्याल रखता था लेकिन वह तोता मुझसे ज़रा भी प्यार नहीं करता था आखिर कार उसे मौका मिला और वह उड़ कर भाग गया कुछ दिन के बाद वह तोता लौट कर आता है यह देख कर बच्चा बहुत खुश हो जाता है।
Motivational Quotes In Hindi
और तब उसके पिता बच्चे से कहते हैं कि अब वाकई में यह तोता तुमसे बहुत प्यार करता है उसके पिता बच्चे से कहते हैं याद रखना जो इंसान तुमसे बहुत ज़्यादा प्यार करता है वह तुम्हें छोड़कर कभी नहीं जायेगा। दोस्तों इस छोटी सी कहानी से हमें दो सीख मिलती है सबसे पहली सीख जो इंसान आपसे बहुत ज़्यादा प्यार करता है और आपका ख्याल रखता है वह आपको छोड़कर कभी नहीं जाएगा।
Motivational Story In Hindi
लेकिन अगर वह आपको छोड़कर चला भी जाता है तो वह लौट कर ज़रूर आएगा और दूसरी सीख आपको उस इंसान पर भरोसा करना चाहिए जिससे आप बहुत प्यार करते हैं। दोस्तों यह छोटी सी कहानी आपको कैसी लगी मुझे कमेंट बॉक्स में जरुर बताना और अगर आप इसी तरह की कहानी और पड़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट naimuddin.com पर visit कर सकते हैं इस पोस्ट को आखिर तक पड़ने के लिए आपका दिल से शुक्रिया।