सबसे बड़ा तोहफा
दुनिया के सभी प्राणियों में मनुष्य शारीरिक रूप से सबसे कमज़ोर है।
आदमी चिड़िया की तरह उड़ नहीं सकता, तेंदुए से तेज़ दौड़ नहीं सकता,
एलीगेटर की तरह तैर नहीं सकता, और बंदर की तरह पेड़ पर चढ़ नहीं सकता।
आदमी की आँख चील की तरह तेज़ नहीं होती, न ही उसके पंजे और दाँत जंगली बिल्ली की तरह मजबूत होते हैं।
जिस्मानी तौर पर आदमी बेहद लाचार, और असुरक्षित होता है। वह एक छोटे से
Motivational Story In Hindi
कीड़े के काटने से मर सकता है। लेकिन कुदरत समझदार और दयालु है।
उसने इंसान को जो सबसे बड़ा तोहफ़ा दिया है, वह है सोचने की क्षमता।
इंसान अपना माहौल खुद बना सकता है, जबकि जानवरों को माहौल के मुताबिक ढलना पड़ता है।
दुख की बात है कि कुदरत के इस सबसे बड़े तोहफे का पूरा इस्तेमाल बहुत कम लोग कर पाते हैं।
असफल लोग दो तरह के होते हैं वे जो करते तो हैं लेकिन सोचते नहीं दूसरे वे जो सोचते तो हैं
Short Motivational Story
लेकिन कुछ करते नहीं। सोचने की क्षमता का इस्तेमाल किए बिना जिंदगी
गुज़ारना वैसा ही है जैसे कि बिना निशाना लगाए गोली दागना। जिंदगी उस रेस्तरां ( कैफेटेरिया ) की तरह है
जहाँ हमको खुद सर्विस करनी पड़ती है। वहाँ हम अपनी ट्रे उठाते हैं, खाना चुनते हैं, और उसका भुगतान करते हैं।
अगर हम कीमत चुकाने को तैयार हैं, तो वहाँ से कोई भी चीज़ ले सकते हैं।
अगर हम कैफेटेरिया में किसी के आ कर खाना परोसने का इंतज़ार करेंगे,
Motivational Story 2020
तो इंतज़ार ही करते रह जाएँगे। जिंदगी भी वैसी ही है। हम चुनाव करते हैं,
और फिर कामयाब होने के लिए कीमत चुकाते हैं।
अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो और आगे आप ऐसी ही motivational से related
पोस्ट पड़ना चाहते हैं तो आप naimuddin.com वेबसाइट पर visit कर सकते हैं।